लियाकत
रुड़की,, सालियर बाईपास स्थित मनसा ग्लोबल स्कूल में तीजारती अखलाक शो आयोजन हुआ जिसे देखने के लिए विधायक वह प्रदेश स्तर के नेता तथा हजारों अतिथि पहुंचे और उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृति को सराहा झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने फराटेदार इंग्लिश बोलने वाले बच्चों की तारीफ की तीजारती अखलाक शो में पहुंचे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर ने कहां ऐसे स्कूलों का हर एक शहर में होना जरूरी है क्योंकि घर घर में हर एक बच्चा शिक्षित होगा तिजारती शो में पहुंचे अतिथियों ने कहा कि ऐसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हराम हलाल की पहचान हो जाती है
मनसा ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक तबरेज आलम ने कहा स्कूल 2017 में मनसा ग्लोबल स्कूल की शुरुआत हुई थी मनसा ग्लोबल स्कूल में बच्चो को इंग्लिश साइंस जैसे विषयों की तालीम दी जाती है उन्होंने यह भी कहा मनसा ग्लोबल स्कूल में संस्कारित ज्ञान (अच्छे अखलाक)भी दिया जाता है मनसा ग्लोबल स्कूल में जिंदगी के आदाब भी सिखाए जाते हैं
More Stories
भेल ईएमबी द्वारा संचालित विद्यालयों ,के शिक्षको ने दी प्रबंधक महोदय को चेतावनी वेतन का हे मामला
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का जबरदस्त एक्सीडेंट,कार मे लगी आग ,,चिकित्सकों ने दिल्ली किया रेफर
बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मेयर गौरव गोयल ने किया सम्मानित