News 1 express

www.news1express.com

बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मेयर गौरव गोयल ने किया सम्मानित

रुड़की।तीन दिवसीय इनडोर बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए,इससे युवाओं को जहां अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है,वहीं उन्हें खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने का भी मौका मिलता है।मेयर गौरव गोयल द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल आदि प्रदान कर उनका सम्मान किया गया तथा प्रबुद्ध जनों को भी शाल भेंट कर मेयर गौरव गोयल द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विनायक गुप्ता,वरुण सिंह एडवोकेट,संजीव कौशिक, राधे लाल शर्मा,किस्लेय कुमार सैनी,के पी सिंह,सीएम राणा,सोनू कश्यप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।सम्मानित खिलाड़ियों में नितिन,जितेंद्र,कमल,राजीव,पंकज त्यागी,सौम्या, सार्थक,अलीशा राजेंद्र,विनायक गुप्ता,बीडी गुप्ता,दिनेश आदि सहित अन्य खिलाड़ियों ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।आयोजन कर्ताओं द्वारा मेयर गौरव गोयल का भी टूर्नामेंट में पहुंचने पर बुक्का एवं शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया।

%d bloggers like this: