News 1 express

www.news1express.com

दो सगी बहनों सहित सरेआम झगड़ने वाली चार युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

रुड़की । सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में होटल सेंटर प्वाइंट के बाहर लड़कियों के दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लडकियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है। इन सभी को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया था। जानकारी के अनुसार लडकियों में दो सगी बहनें भी हैं। जिन्होंने कुछ दिन पूर्व हुई पिटाई का बदला लेने के लिए डांसर को घेर कर पीटा था।

. डांसर के वीडियो पर कमेंट से हुआ विवाद शुरु पुलिस ने बताया कि रामपुर की एक लडकी डांसर है जिसने डांसर का स्टेटस डाला था और उस पर पठानपुर निवासी युवती ने टिप्पणी कर दी थी, जिससे डांसर लडकी आहत हो गई थी। कुछ दिन पूर्व पठानपुरा निवासी लडकी की रामपुर में डांसर लडकी ने पिटाई कर दी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों लड़कियों में कमेंटबाजी चल रही थी। इसी बीच पठानपुरा निवासी लडकी को पता लगा कि रामपुर निवासी डांसर लडकी रुड़की में है तो उसने अपनी बहन और एक अन्य लड़की को लेकर डांसर लडकी को घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। एसएसआई प्रदीप तोमर ने बताया कि चार लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। और सभी के विरुद्ध पुलिस एक्ट के चालान किया गया है।

%d bloggers like this:
satta king gali