लियाकत
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने सालियर स्थित लियाकत निर्माणाधीन गौ सदन एवं पशु सदन का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यों को जांचा परखा। उन्होंने कहा कि नगर में कुत्तों के बढ़ती जनसंख्या एवं नंदियों को आसरा देने के लिए सालियर में इसका निर्माण कराया गया है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि शीघ्र ही पशु सदन में कुत्तों को लाकर ऑपरेशन तथा प्रीऑपरेशन रूम में उनकी नसबंदी की जाएगी तथा नगर में घूम रही नंदी(गायों) को गौ सदन में रखा जाएगा,जहां उनका सही उपचार एवं देखभाल की व्यवस्था होगी।उन्होंने कहा कि नगर में लगातार बढ़ रहे कुत्तों की जनसंख्या के चलते नगर वासियों द्वारा लगातार शिकायतें मिलने पर इस पशु सदन के निर्माण की आवश्यकता हुई,जिसका कार्य लगभग संपूर्ण हो चुका है और इसमें बिजली,पानी,स्टोर निर्माण तथा चिकित्सक,कक्ष व स्टोर का निर्माण भी किया गया है। मेयर गौरव गोयल ने अधिकारियों को दो डॉग वैन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता,प्रेम कुमार शर्मा अधिशासी अभियंता तथा पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
मनसा ग्लोबल स्कूल में हुआ तिजारती अखलाक शो का आयोजन हजारों अतिथियों ने बच्चों की कलाकृति को सराहा
इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर इंटर कॉलेज में हुआ संस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य अतिथि रहे कुल सचिव
पाठशाला पहुंचने पर बच्चो ने किया मेयर का जोरदार स्वागत मेयर ने बच्चो को भेट की जर्सीया