News 1 express

www.news1express.com

दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ– में निर्दोस हूँ राजनीति के तहत मुझे फसाया गया

दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ– में निर्दोस हूँ राजनीति के तहत मुझे फसाया गया

भगवानपुर:- रहमानिया इंटर कॉलेज भगवानपुर मैनेजर जीशान अली ने कहा की राजनीति के तहत मुझे फंसाया गया है मैं निर्दोष हूं लेकिन फिर भी मैं पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहूंगा प्रेस वार्ता के दौरान जीशान अली ने कहा बीते दिनों इलाज के दौरान हॉस्पिटल में रहमान इंटर कॉलेज भगवानपुर में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई थी

लेकिन जो कॉलेज प्रांगण कुछ कुछ व्यक्तियों ने हंगामा किया ये उनकी न समझी है शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों पर इसका गलत प्रभाव पड़ना लाजमी है उन्होंने कहा माननीय न्यायालय ने मुझे 2 दिन के अंदर जमानत दे दी है यदि में खतावार होता तो सबूत तहत मुझे जमानत न मिलती उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के बच्चों के माता पिता मेरे साथ है सच्चाई के साथ हैं उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज के अंदर लगे टाइमर 24 घंटे खुले जिसका रिकॉर्ड मौजूद है बताया कि जिस बच्चे किस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वह कुछ दिन पूर्व अपने मकान की छत से नीचे गिर गया था

%d bloggers like this:
satta king gali