हरिद्वार/ जीआरपी हरिद्वार थाना अध्यक्ष अनुज सिंह ने अपनी टीम के साथ बाड़मेर एक्सप्रेस के रुकते ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें ट्रेन के एक डब्बे से करीब ₹3लाख से भरा बैग ट्रेन के डब्बे से बरामद किया थाना अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया की ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर एक्सप्रेस के अंदर यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने रेलवे इंक्वायरी 139 पर सूचना दी कि मेरा बैग बाड़मेर ट्रेन के किसी जनरल कोच मैं, ट्रेन चेंज करने के कारण छूट गया है और मैं, सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गया हूं,उक्त सूचना पर जीआरपी हरिद्वार व आरपीएफ हरिद्वार की संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाड़मेर ट्रेन के रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुंचते ही ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रेन से एक बैग बरामद किया जिसमें *298000* रुपए व दीपक पुत्र कृष्ण पाल निवासी जलालपुर थाना शामली उत्तर प्रदेश नाम से एक आईडी कार्ड बरामद हुआ, उस व्यक्ति से संपर्क कर उसको थाना जीआरपी हरिद्वार पर बुलाएगा तो पूछताछ करने पर उस व्यक्ति द्वारा अपना नाम दीपक पुत्र कृष्णपाल निवासी जलालपुर थाना शामली उत्तर प्रदेश बताया गया व बताया कि मैं किसान हू मेरा गुड का कार्य है,आज मैं अपना गुड बेचकर रुपए लेकर वापस घर जा रहा था, तो ट्रेन बदलते समय जल्दी के कारण मेरा बैग बाड़मेर ट्रेन में छूट गया इसकी सूचना मेरे द्वारा रेलवे इंक्वायरी को दी गई, यात्री ने रुपयों से भरा बैग लेकर खुशी से झूम उठा यात्री ने पुलिस की मेहनत व इमानदारी देखकर जीआरपी थाना अधक्ष तथा उसकी की टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की
पुलिस टीम* :-
1- उ0नि0 अनुज सिंह- थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार
2- हे0का0अतुल चौहान- थाना जीआरपी हरिद्वार 3-हे0का0 पृथ्वी नेगी-थाना जीआरपी हरिद्वार
4-का0 78 जोगिंदर- थाना जीआरपी हरिद्वार 5-एएसआई कमलेश प्रसाद- आरपीएफ हरिद्वार
6-हेड का0 रूपचंद वेद- आरपीएफ हरिद्वार
7-का0 ओम प्रकाश- आरपीएफ हरिद्वार
More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के निधन पर शोक व्यक्त कर भा लालजपा नेता नवीन जैन ने दी श्रद्धांजलि
मेयर गौरव गोयल ने सर्दी से राहत देने के लिए नगर निगम अधिकारियों से कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
देहरादून के बलूनी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने गोल्ड मेडल जीतकर किया प्रदेश का नाम रोशन