रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम अधिकारियों के साथ निगम स्थित रैन बसेरा एवं सर्दी से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया।मेयर गौरव गोयल ने निगम में रैन बसेरा में लिहाफ,गद्दे आदि को लेकर नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि इसमें बेहतर व्यवस्था की जाए।आगामी बीस दिसंबर तक नगर के प्रमुख विभिन्न चौराहों,स्टेशनों एवं मोहल्लों में सर्दी से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था कराई जाए,जिससे कि रात्रि में पड रही कड़क सर्दी से लोगों राहत दी जा सके।मेयर गौरव गोयल ने बताया कि बहुत शीघ्र ही नगर के स्वच्छता कर्मियों को दो सौ स्वास्थ्य किट व अन्य सामग्री एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से वितरित की जाएगी।इस दौरान नगर आयुक्त एसपी गुप्ता व संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
देहरादून के बलूनी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने गोल्ड मेडल जीतकर किया प्रदेश का नाम रोशन
गजब– सरकारी सिस्टम का कमाल,जिंदा महिला को बता दिया मृत,, नहीं दिया गर्भवती महिला को संबल योजना का लाभ
49 वर्षीय शिक्षिका के प्यार में पागल 25वर्षीय राजस्थानी युवक ने उसके घर के बाहर दे दी जान, सोशल साईट पर हुई थी दोस्ती