न्यूज1express
लंढौरा:- ईट निर्माता कल्याण समिति भट्टा स्वामी यूनियन लंढौरा के चेयरमैन पद को लेकर भट्टा स्वामी विजेंद्र चौधरी ने कहां की अपने कार्यकाल तक यूनियन के अध्यक्ष नरेश त्यागी बने रहेंगे उन्होंने कहा कार्यकाल समाप्त होने के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी दूसरी यूनियन को लेकर विजेंद्र चौधरी ने कहा कहा कि हरिद्वार क्षेत्र के अंदर लगभग 194 के आसपास ईट भट्टा उद्योग हैं अधिकतर भट्टा स्वामियों ने यूनियन के अध्यक्ष नरेश त्यागी को ही बना रखा है उन्होंने यह भी बताया ईंट निर्माता कल्याण समिति के नाम से यूनियन का रजिस्ट्रेशन हुआ है रजिस्ट्रेशन के अनुसार नरेश त्यागी ही वर्तमान में यूनियन के अध्यक्ष हैं ईट निर्माता कल्याण समिति का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है इससे पूर्व कार्यकाल में नरेश त्यागी 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं वर्तमान में चेयरमैन पद 1 वर्ष पूरा कर चुके हैं अभी 2 वर्ष कार्यकाल के बच्चे हैं
विजेंदर चौधरी ने कहा यूनियन बनाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है और चुनावी प्रक्रिया पूरी होती है दूसरी यूनियन को लेकर उन्होंने कहा के वर्तमान चेयरमैन नरेश त्यागी ने कोई त्यागपत्र नहीं दिया है इसलिए कोई दूसरी यूनियन नहीं है रजिस्ट्रेशन यूनियन से अधिकतर भट्टा स्वामी जुड़े हुए हैं उन्होंने बताया की जो भट्टा स्वामी वर्तमान चेयरमैन नरेश त्यागी पर आरोप लगा रहै है वह गलत है नरेश त्यागी ने भट्टा स्वामी के हक में बहुत से लाभदायक कार्य कराए हैं उन्होंने कहा यदि किसी बट्टा स्वामी को कोई जानकारी चाहिए तो वह ईंट निर्माता कल्याण समिति चेयरमैन तथा सचिव से आकर जानकारी ले सकता है विजेंद्र चौधरी ने कहा ईंट निर्माता कल्याण समिति के नाम से लंढोरा में विद्यालय बना हुआ है उसकी प्रबंधक भी ईंट निर्माता कल्याण समिति ही है।
More Stories
ग्रामीणों की चेतावनी नेटवर्क टावर शीघ्र किया जाए सुचारू नही तो होगा आंदोलन दिए शपथ पत्र.. मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र
कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने उठाया अपने विधानसभा क्षेत्र में… नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल
सफीपुर पहुंचे रूडकी मेयर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बांटे गर्म कपड़े—