लियाक़त कुरैशी
न्यूज1express
बुग्गावाला:-काफी दिनों से ग्राम बंदरजूद में खड़े नेटवर्क टावर को देखकर एकत्र ग्रामीणों ने कहा की शीघ्र टावर पर मशीनें लगाकर नेटवर्क सुचारू नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे उन्होंने इस बाबत संबंधित अधिकारियों के नाम शपथ पत्र भी लिखे हैं ग्रामीणों ने कहा की उत्तराखंड की धामी सरकार हर एक गांव को शहर की तरह विकसित करना चाहती है घाड क्षेत्र के ग्राम बंदरजूड में जैसे ही 5G नेटवर्क टावर खड़ा किया गया तो ग्राम वासियों के अंदर खुशी की लहर दौड़ गई
लेकिन गांव वालों का कहना है कि काफी दिन से यह टावर सिर्फ एक शोपीस बना हुआ है यदि 5G टावर पर मशीनें लगाकर नेटवर्क शीघ्र चालू हो जाए तो ग्रामीणों की बहुत सी समस्याएं दूर हो जाएंगी ग्रामीणों ने कहा कि डिजीटल के इस दौर में हमारा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि राज्य की धामी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार कर रही है और जगह जगह पर शहर की तरह गांव में भी विकास करा रही है उत्तराखंड की धामी सरकार से उम्मीद है कि हमारा घाड़ क्षेत्र का हर एक गांव डिजिटल इंडिया का रूप ले लेगा ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को शपथ पत्र देकर जागरूक किया कि हम सभी गांव वासी नेटवर्क चलने की राह देख रहे हैं हम सभी ग्रामीणों को कोई एतराज नही है। ग्रामीणों ने बताया सभी ऑनलाइन कार्य गांव से बहुत दूर जाकर करने पड़ते हैं राशन लेते समय नेटवर्क ना होने के कारण बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर शीघ्र 5G नेटवर्क शुरू करने की मांग की है।
More Stories
कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने उठाया अपने विधानसभा क्षेत्र में… नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल
सफीपुर पहुंचे रूडकी मेयर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बांटे गर्म कपड़े—
कोचिंग से घर लौट रही नौवीं की छात्रा पर गली में खड़े दो मनचलों ने ताना तमंचा