News 1 express

www.news1express.com

भगवानपुर विधायक ने सदन में क्या उठाया मुद्दा अन्य विधायको ने क्या लगाए प्रश्न

*देहरादून*

उत्तराखण्ड में अब सस्ता गल्ला दुकानों पर नहीं मिलेगा मिट्टी का तेल

प्रीतम सिंह पंवार ने खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री से पूछा सरकार राशन कार्ड धारकों को सस्ते दामों पर मिट्टी का तेल क्यों उपलब्ध नहीं करा रही है..?

खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने कहा बागेश्वर जनपद को छोड़कर किसी भी जनपद ने 2019 के बाद मिट्टी के तेल का उठान नहीं किया

बागेश्वर जनपद में भी मार्च 2020 से मिट्टी के तेल का उठान नहीं हुआ

उत्तराखंड में 29.87 लाख गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत राज्य में 4 लाख 97 हजार 374 निर्धन परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन

राज्य उज्ववला योजना के तहत 11 हजार 779 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन

भारत सरकार उत्तराखण्ड राज्य को कर रहा है 1200 लीटर प्रतिमाह मिट्टी का तेल

राज्य में 23.10 लाख (ए ए वाई, पीएचएच, एसएफवाई) राशन कार्ड प्रचलित

मिट्टी के तेल की जगह LPG ईंधन का किया जा रहा उपयोग

सदन में उठा आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक आहार की गुणवत्ता का प्रश्न

कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने कहा क्या पौष्टिक आहार की गुणवत्ता की जाँच कराएगी सरकार

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा
आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलता है गुणवत्ता पूर्ण पौष्टिक आहार

भारत सरकार के मानकों के अनुरुप मिलता है पौष्टिक आहार

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति करती है वितरण व गुणवत्ता का मूल्यांकन

कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने पूछा टेक होम राशन की आपूर्ति से जुड़ा सवाल

विधायक ने पूछा क्या राज्य में 4 महीने से टेक होम राशन की आपूर्ति नहीं हुई..?

क्या राज्य में 16 माह से आंगनबाड़ी भवनो का किराया भुगतान नहीं हुआ..?

महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री ने कहा भारत सरकार से बजट न मिलने के कारण हुआ राशन की आपूर्ति में व्यबधान

37 करोड़ 36 लाख 57 सतावन हजार 800 धनराशि की गई है अवमुक्त

निदेशालय की मांग पर जल्द हो जाएगा लंबित भुगतान राशि

आंगनबाड़ी भवनों का किराये का जल्द हो जाएगा भुगतान

नंदा देवी कन्याधन योजना ” हमारी कन्या हमारा अभिमान योजना” के तहत नैनीताल में कन्याओं को नहीं पा रहा योजना का लाभ

विधायक सुमित हिरदेश ने पूछा प्रश्न

महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री ने कहा नैनीताल में 7547 लाभार्थियों को मिल रहा योजना का लाभ

नंदा गौरा योजना से 2016-17 में 8 जनपदों की 6083 बालिकाएं हरण वंचित

चमोली में 192, देहरादून में 256, हरिद्वार में 112, पौड़ी गढ़वाल में 107, पिथौरागढ़ में 1852, रुद्रप्रयाग में 362, टिहरी गढ़वाल में 937, उधमसिंह नगर में 2265 बालिकाएं हैं वंचित

सबसे ज्यादा उधमसिंह नगर जनपद में 2265 बालिकाएं वंचित

2016-17 के भुगतान के लिए 9 करोड़ 12 लाख 45 हजार की राशि की जरूरत

%d bloggers like this: