News 1 express

www.news1express.com

गांव के खेत में महिला का कटा हुआ पैर देखकर बच्चो ने मचाया शोर

लियाक़त कुरेशी

झबरेड़ा:-खेत से महिला का कटा हुआ पैर मिलने से गांव में सनसनी फैल गई पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो कुछ दूरी पर एक पाजेब भी मिली।
जानकारी के अनुसार इकबालपुर पुलिस चौकी थाना झबरेड़ा क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम मौलना में स्थित सुधीर त्यागी के खेत के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे तो उन्होंने देखा की खेत से एक आवारा कुत्ता महिला के कटे हुए पैर को उठा कर ले जा रहा है इतना देखते ही बच्चो ने शोर मचा दिया है बच्चो की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मय फ़ोर्स के इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन कठेत ने आसपास छानबीन की तो कुछ दूरी पर एक सफेद पाजेब भी मिली संभावना जताई जा रही है कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ गांव से फरार हुई विवाहिता का है।

%d bloggers like this:
satta king gali