News 1 express

www.news1express.com

मौलना कांड :- पुलिस कर रही हर पहलू पर जांच मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद जांच होगी आसान : 

लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा: झबरेड़ा का मोलना कांड सुर्खियों में है 10 फरवरी को कटे हुए पैर से गांव में सनसनी फैल गई थी जिसके आधार पर झबरेड़ा पुलिस ने डॉग स्क्वाड टीम का सहारा लेकर गन्ने के खेत से एक युवक का शव तथा एक कंकाल बरामद किया था

जिनको गांव से फरार प्रेमी युगल का बताया जा रहा है मिले हुए पैर के आधार पर लड़की पक्ष ने अंकित पुत्र वीरम त्यागी के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था अगले दिन 11 फरवरी को गन्ने के खेत से मिले युवक के शव के आधार पर लड़के वालों तथा ग्राम प्रधान ने फरार युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया जिसे लेकर झबरेड़ा पुलिस ने गांव के आदमियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है जबकि झबरेड़ा पुलिस हर तथ्य पर जांच कर  रही है जब तक पीएम रिपोर्ट फॉरेंसिक रिपोर्ट डीएनए रिपोर्ट का परिणाम नहीं आ जाता तब तक   मामले का खुलासा होना नामुमकिन है थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है और शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा तथा एहतियातन गांव मेंं पुलिस बल तैनात किया गया है

%d bloggers like this: