News 1 express

www.news1express.com

सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए 26 अप्रैल को घरों में मनाई जाएगी भगवान परशुराम जयंती:- कुक्कू पंडित

_____________________________

लियाक़त कुरैशी
(news1 Express)
भगवानपुर:-भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव 26 अप्रैल,2020 को मनाया जाएगा परशुराम जयंती भगवान परशुराम का जन्मोत्सव है! हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार ,भगवान परशुराम जगत के पालनहार विष्णु जी के छठे अवतार है, उन्होंने यह भी बताया भगवान परशुराम त्रेता युग (रामायण काल) एक ब्राह्मण थे पितामह भृगु द्वारा संपन्न नामांकरण संस्कार के अनंतर राम जमदग्नि का पुत्र होने के कारण जामदग्न्य ने और शिवाजी द्वारा प्रदत परशु धारणा किए रहने के कारण वे परशुराम कहलाए भगवान परशु राम की जयंती पूरे भारत में धूम-धाम के साथ मनाया जाता है!नगर – नगर में भगवान परशुराम की झांकियां निकाली जाती है! लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते, पूरे भारत देश में लॉक डाउन लगा होने के कारण इस पर्व की रौनक फीकी रहेगी! भगवानपुर परशुराम भगवा वाहिनी के अध्यक्ष सुनील उर्फ कुक्कू पंडित आजाद क्रांतिकारी ने बताया कि इस वर्ष 26 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है! उन्होंने समस्त ब्राह्मण समाज से आह्वान किया कि लॉकडाउन के चलते अपने घरों में रहकर ही सादगी से घर घर पूजा,अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाएं !वर्तमान में कोरोना प्रकोप के कारण जयंती समारोह नहीं किया जाएगा! सुबह घरों में पूजा-अर्चना और शाम को घर के मुख्य द्वार व घर की छत पर दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा! हम सब मिलकर दीप प्रकाश को जलाकर आकाश को जगमग कर दें और पूरे विश्व में एकता की नई मिसाल दें! वे यहां भगवानपुर स्थित अपने निवास पर जानकारी दे रहे थे!उन्होंने कहा घर पर सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखें भगवान परशुराम जन्मोत्सव जयंती पर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित करें! ऐसा कर पुण्य के भागी बने! उन्होंने कहा कि समाज में रहने वाले सभी वर्ग प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का पालन करें, और अपने घरों में रहकर सच्ची देशभक्ति का परिचय दें! इस अवसर पर अंकुश पंडित , शुभम पंडित चाणक्य, विनीत शर्मा, निशांत शर्मा, संजय बजरंगी आदि मौजूद रहे

%d bloggers like this:
satta king gali