News 1 express

www.news1express.com

जीर्ण, छिर्ण पड़ी 5 किमी लंबी सड़क का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ दर्जनों ग्राम प्रधान भी रहे मौजूद

लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा:-पनियाला से बलेलपुर पाडली गेंदा होते हुए खाताखेड़ी में छिन बिन पड़ी दिल्ली बाईपास रेलवे फाटक इकबालपुर तक बनने वाली 5 किमी सड़क का शुभारंभ झबरेड़ा विधायक देशराज कर्नवाल व उनकी पत्नी वैजयंती माला ने दर्जनों ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर किया

झबरेड़ा विधायक देशराज ने कहा की आजादी के बाद यह सड़क पहली बार बनने जा रही है इस सड़क की मांग काफी वर्षों से चली आ रही थी उन्होंने कहा मेरे विधायक बनने से पहले सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे थे और मैंने वादा किया था कि यदि मुझे जनता ने चुना और सेवा करने का मौका दिया तो मैं पनियाला से पाडली गेंदा खाताखेड़ी दिल्ली बाईपास रेलवे फाटक तक जिण छिण पड़ी सड़क को जरूर बनवाऊँगा

उन्होंने कहा कि पनियाला से पाडली गेंदा तक देश की आजादी के बाद से यह सड़क नहीं बनी थी सड़क के बन जाने से किसानों को बड़ी आसानी हो जाएगी उन्होंने बताया किसानों को अब अपना गन्ना ढोने में अधिक आसानी होगी तथा अधिक दूरी तय करने से बच जाएंगे इस सड़क की लागत 1करोड़82लाख रुपये है गुणवत्ता को लेकर विधायक देशराज ने कहा हम सब की जिम्मेदारी है तथा चौथे स्तंभ यानी पत्रकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वह गुणवत्ता के अनुसार विकास कार्य कराये यदि कोई अधिकारी या संबंधित ठेकेदार सही गुणवत्ता के अनुसार कार्य नहीं करता है तो उसकी शिकायत सीधे मुझसे करें उन्होंने बताया कि सड़क बनने का समय 9 माह का दिया गया लेकिन 2 महीने के अंदर यह सड़क बन कर तैयार हो जाएगी तथा उत्तर प्रदेश से भी इस सड़क के द्वारा यात्री यात्रा कर सकेंगे इस मौके पर ग्राम प्रधान खाताखेड़ी एजाज अहमद ग्राम प्रधान हरजोली इमरान अहमद ग्राम प्रधान सफ़रपुर शाहनवाज अली ग्राम प्रधान नगला शमशेर अली ग्राम प्रधान पनियाला अखलाक अहमद ग्राम प्रधान पाडली गेंदा वाजिद अली प्रवेज ठेकेदार अरशद ठेकेदार अनीश  गॉड निर्माण विभाग अधिकारी वह भाजपाा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे

%d bloggers like this:
satta king gali