News 1 express

www.news1express.com

गन्ने की आवक तो बढ़ी लेकिन लॉकडाउन के कारण चीनी बिक्री की दर घटी :-वीपी —सभी किसान हमारे लिए एक समान :-गन्ना महाप्रबंधक

लियाकत कुरैशी  (News1Express)

झबरेड़ा :–धनश्री एग्रो प्रोडक्ट शुगर मिल इकबालपुर के वीपी पंकज गोयल ने जानकारी देते हुए बताया लोकडाउन होने के कारण इकबालपुर शुगर मिल से चीनी की बिक्री दर घटी हुई है जिस कारण समय पर किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं हो पा रहा है तथा शुगर मिल को चलाने के लिए भी बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रतिदिन गन्ने की आवक बढ़ रही है उस तरह चीनी की बिक्री नही हो पा रही है लॉक डाउन से पहले चिनी की बिक्री दर प्रतिदिन हजारों कुंतल होती थी लेकिन लॉकडॉउन के कारण चीनी की दर घटने के बाद सैकड़ों कुंतल के पास आ गई है जिस कारण समय पर कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दिया जा रहा है और न ही समय पर किसानों के गन्ना का भुगतान भी हो पा रहा है वीपी पंकज गोयल ने बताया शुगर मिल ने 13 अप्रैल तक 42 लाख कुंतल के लगभग गन्ना पेराई कर लिया है तथा नए सत्र 2019, 20 13 अप्रैल तक लगभग 2 लाख 31 हजार कुंतल चीनी मिल के गोदाम में मौजूद है लॉकडाउन के हटते ही चीनी की बिक्री दर बढ़ जाएगी जिससे किसानों का गन्ना भुगतान करने में आसानी होगी उन्होंने बताया बताया कि इकबालपुर शुगर मिल पिछले सत्र से बिना रिपेयर किए हुए चलाई जा रही है जिस कारण गन्ने की पेराई प्रतिदिन 30,35 हजार कुंटल के आसपास हो रही है उन्होंने यह भी बताया मार्च 2021 तक शुगर मिल में लगा विद्युत प्लांट कि कीश्ते पूरी हो जाएंगी तथा मार्च 2021 के बाद किसानों को गन्ना भुगतान करने में अधिक आसानी होगी वही गन्ना प्रबंधक ओमपाल सिंह तोमर ने बताया शुगर मिल में गन्ना लाने वाले किसान हमारे लिए एक समान है चाहे वह किसी भी जाति धर्म के क्यों ना हो बीते रोज किसानों के साथ आपसी कहासुनी को लेकर उन्होंने कहा की भीड़ अधिक होने के कारण  गन्ना पहले तोलने की होड़ को लेकर किसानों में कहासुनी हो गई थी जिसका किसानों ने आपस में बैठकर फैंसला कर लिया है गन्ना प्रबंधक ओमपाल सिंह तोमर ने कहा कि अगले सत्र 20 20, 21 के सुचारू होने से पहले किसानों के गन्ने तोलने की व्यवस्था बढ़ाई जाएगी एक सवाल के जवाब में गन्ना प्रबंधक ने बताया शुगर मिल कर्मचारी क्षेत्रीय किसानों के नाम आधार कार्ड के अनुसार गन्ना पर्ची दे रहे हैं क्षेत्रीय किसानों के नाम पर ही बाहरी किसान मिल को गन्ना सप्लाई कर रहे हैं

%d bloggers like this: