जनता से ठगी करने वाला शातिर को पुलिस ने लपेटा
झबरेड़ा भोली-भाली जनता से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने समान भी बरामद किया है जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल ने बताया हरिद्वार के देहात क्षेत्र में की ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घटनाओं के खुलासा हेतु झबरेड़ा पुलिस ने इधर-उधर निगाहें चौकन्नी कर दी।
झबरेडा पुलिस को सूचना मिली की कस्बे के अंदर एक संदिग्ध व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है पुलिस ने बैंक के आसपास खड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले आई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इदरीश निवासी भंगेड़ी थाना सिविल लाइन बताया थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ठगी करने वाला आरोपी गांव देहात में भीड़ भाड़ वाले बैंकों के एटीएम के बाहर निगरानी कर महिलाओं, बुजुर्ग व्यक्तियों से अपनी जान पहचान बनाकर बैंक में पैसे जमा कराने वह बैंक से छुट्टी पैसे दिलाने के नाम पर पैसे लेता था और पलक झपकते ही रफूचक्कर हो जाता था उन्होंने बताया कि आरोपी क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था तथा छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम देकर ठगी के पैसों से घटना में प्रयुक्त एक कार i20 स्कूटी डिस्कवर, बाइक, एक मोबाइल, तमंचा एक कारतूस खरीदे हुए समान को पुलिस ने बरामद किया है
पुलिस टीम में शामिल थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल उप निरीक्षक मनोज रावत उपनिरीक्षक विपिन कुमार, उपनिरीक्षक हाकम सिंह, हेड कांस्टेबल नूर हसन, जितेंद्र सिंह,संदीप रावत
सुनील कुमार,शामिल रहे।
More Stories
नव निर्माण सड़क का बुरा हाल,, ग्रामीणों की चेतावनी अधिशासी अभियंता ने दिया आश्वासन
गजब हुण्डई शोरूम मे गड़बड़ झाला, भोले भाले लोंगो को बनाते है निशाना, चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत की उपज उगा रहा है हुण्डई शोरूम
श्री राम पार्क में सेवक संस्था ने कराया तीसरा लोहड़ी महोत्सव पटका पहनाकर रुड़की मेयर को किया सम्मानित