News 1 express

www.news1express.com

हरिद्वार पुलिस की सफल कार्यशैली पर रुड़की कुष्ठ आश्रम में समाजसेवियों द्वारा की गई सेवा

News1expres

रूडकी।हरिद्वार पुलिस द्वारा विगत दिनों ज्वालापुर में बच्ची के अपहरण के बाद तुरंत बरामदगी होने,भगवानपुर में व्यापारी की लूट के बाद हत्या के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और अनेक आपराधिक गतिविधियों में पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक कार्यवाही के फलस्वरूप उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा चन्द्रपुरी स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को फल वितरित कर जनपद और प्रदेश में अमन व शांति की प्रार्थना की गई,जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ नगर की समाज सेवी संस्थाओं और व्यापार मंडल के सदस्यों ने भाग लिया।इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी सिविल लाइन देवेंद्र सिंह चौहान ने बोलते हुए कहा कि दीन-हीन और समाज के सबसे वंचित वर्ग की कठिनाइयों का ध्यान रखना और उनकी मदद करना इबादत और पूजा से कम नहीं है।इस मौके पर ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि ईश्वर को हम दरिद्र नारायण इसी लिए पुकारते हैं कि वह सबके साथ-साथ दरिद्र बंदों का भी घ्यान व रक्षा करता है।आश्रम के संरक्षक मंडल के सदस्य व समाज सेवी ईश्वर लाल शास्त्री ने कहा कि सन् 1978 से वे कुष्ट रोगियों की सेवा में लगे हैं,जो उनके जीवन का लक्ष्य बन चुका है।समाज सेविका रश्मि चौधरी,प्रमोद जौहर,सचिव अफजल मंगलौरी,पूर्व पार्षद पीयूष ठाकुर,संयोजक सलमान फरीदी,सूरज नेगी,सैयद नफीसुल हसन,इमरान देशभक्त,एसआई महेंद्र पुंडीर आदि मौजूद रहे।

%d bloggers like this: