News 1 express

www.news1express.com

श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस :-शिक्षक मांझी नव किनारा,शिक्षक डूबते के लिए सहारा, :- विजय कुमार,,,

झबरेड़ा:- बीड़ी इंटर कॉलेज भगवानपुर में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया तथा छात्र-छात्राओं आदि सभी बच्चों को ऑनलाइन गुरु का का दर्जा क्या होता है प्रधानाचार्य ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि शिक्षक दीवार नहीं अच्छाइयों का द्वार है जो अपने शिष्यों को सत्य के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है बुराइयों से रोकने के लिए उन्हें प्रेरित करता है प्रधानाचार्य ने कहा यदि गुरु ना होते तो आज हर एक इंसान जंगलों में जानवरों की तरह जीवन यापन करता हुआ होता उन्होंने कहा कि शिक्षक वह है जो अपने शिष्यों में ऐसी शिक्षा देता है जिससे आगे चलकर वह चिकित्सक बनते हैं देश के अच्छे नेता बनकर है देश की सेवा करते हैं और राष्ट्रभक्ति के लिए बच्चों में शिक्षा पैदा करता है उन्होंने कहा कि शिक्षक वो नहीं जो छात्र के दिमाग में सत्य को जबरन ठुसे बल्कि छात्रों को अच्छी चुनौतियों के लिए तैयार करें शिक्षक चरित्र क्षमता वह भविष्य को आकार देता है उन्होंने कहा कि शिक्षक ऐसी शिक्षा देता है जिससे सत्य की खोज की प्रेरणा मिलती है निर्धन हो या धनवान शिक्षक के लिए एक समान हर एक व्यक्ति शिक्षक के लिए समान होता है शिक्षक मांझी नव किनारा शिक्षक दूजे के लिए सहारा शिक्षक का सदा यही कहना ईमानदारी सबसे बड़ा है गहना-प्रधानाचार्य विजय कुमार ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने वाले योद्धा शिक्षको फूल मालाओं से सम्मानित किया

%d bloggers like this:
satta king gali