News 1 express

www.news1express.com

भाई बहन की अटूट डोर का प्रतीक है रक्षा बंधन का त्यौहार :-संजय गर्ग,,

 

31 जुलाई 2020
लियाक़त कुरैशी (7500007413)

भगवानपुर:- रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बी डी इंटर कॉलेज, भगवानपुर में सामाजिक समरसता फैलाने एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने लिये “राखी मेकिंग कंपटीशन”का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के रिश्तो की अटूट डोर का प्रतीक है ।

भारतीय संस्कृति एवं परंपरा में यह एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के प्रेम तथा स्नेह के साथ-साथ उनके सामाजिक संबंधों को भी मजबूत बनाता है। इस अवसर पर जब बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो भाई अपनी बहन को सदैव साथ निभाने और उसकी रक्षा के लिए आश्वस्त करता है। प्रतियोगिता के संयोजक निखिल अग्रवाल ने कहा कि रक्षाबंधन संरक्षण का एक अनूठा रिश्ता है जिसमें जिम्मेदारी के साथ साथ मित्रता की भावना भी छुपी रहती है। भाई, अपनी बहन की रक्षा एवं देखभाल की प्रतिज्ञा करता है।
सीनियर वर्ग में
कु. आरती ने प्रथम
वंश ने द्वितीय
कु. खुशी कश्यप ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया ।
जबकि जूनियर वर्ग मे
कु.सबिया ने प्रथम
कु. अनामिका ने द्वितीय
तथा अनु एवं अनोखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

%d bloggers like this: