लियाक़त कुरैशी
रुड़की।तहसील परिसर में महिला कैदियों द्वारा बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घघाटन मेयर गौरव गोयल तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल द्वारा किया गया।ग्रीन आर्मी इंडिया के तत्वावधान में आयोजित उप कारागार में महिला कैदियों द्वारा तैयार की गई राखियां एवं मास्क आदि की प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों द्वारा कहा गया कि उपकारागार की महिलाओं ने जिस कारीगरी का नमूना पेश किया है वह स्वयं में एक अद्भुत कार्य है।
इससे महिला कैदियों को स्वरोजगार के साथ-साथ स्वयं के आचरण को सुधारने का अवसर भी मिलता है।महिला कैदियों द्वारा राखियां,मास्क तथा बनाए गए हैंड बैग की खरीदारी कचहरी परिसर में लोगों द्वारा की गई।इस अवसर पर ग्रीन आर्मी इंडिया के सूर्य प्रताप,अनिल कुमार नायब नाजिर,विनीत त्यागी,अभय चौहान,दीपक चौहान,अंकित चौहान,रवि चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
5 वर्ष से तड़प तड़प कर जिंदगी जी रहा है असाही इंडिया ग्लास का कर्मचारी
मास्क, सेनिटाइजर वितरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार का हुआ जोरदार स्वागत,, भारत मे बनी वेक्सीन को लेने लिये अन्य देशों में लगी होड़:- नरेंद्र ठाकुर
51 लाख सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सफलतापूर्वक होने पर डॉ राजेश वर्मा को पतंजलि योगपीठ द्वारा किया गया सम्मानित