News 1 express

www.news1express.com

महिला कैदियों द्वारा तैयार की गई राखियो की प्रदर्शनी का मेयर गौरव गोयल तथा रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने  फीता काटकर किया उद्घघाटन,,

 

लियाक़त कुरैशी

रुड़की।तहसील परिसर में महिला कैदियों द्वारा बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घघाटन मेयर गौरव गोयल तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल द्वारा किया गया।ग्रीन आर्मी इंडिया के तत्वावधान में आयोजित उप कारागार में महिला कैदियों द्वारा तैयार की गई राखियां एवं मास्क आदि की प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों द्वारा कहा गया कि उपकारागार की महिलाओं ने जिस कारीगरी का नमूना पेश किया है वह स्वयं में एक अद्भुत कार्य है।

इससे महिला कैदियों को स्वरोजगार के साथ-साथ स्वयं के आचरण को सुधारने का अवसर भी मिलता है।महिला कैदियों द्वारा राखियां,मास्क तथा बनाए गए हैंड बैग की खरीदारी कचहरी परिसर में लोगों द्वारा की गई।इस अवसर पर ग्रीन आर्मी इंडिया के सूर्य प्रताप,अनिल कुमार नायब नाजिर,विनीत त्यागी,अभय चौहान,दीपक चौहान,अंकित चौहान,रवि चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
satta king gali